
रायपुर । वेस्टर्न डिस्टरबेंस से छत्तीसगढ़ में तीन दिन मौसम बदला रहेगा। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज 9 मई से 11 मई तक मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में 50-60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है, बस्तर, सरगुजा संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश की तरफ बारिश का एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है जो धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में तीन दिन मौसम बदला रहेगा। बता दें कि पिछले दो हफ्ते से मौसम में आए बदलाव के कारण कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम है।
39 से 40 डिग्री के आसपास प्रदेश का तापमान
प्रदेश में अधिकतम तापमान 39 से लेकर 40 डिग्री के आसपास चल रहा है। अगले तीन दिनों में 1 से 2 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। उसके बाद कोई बदलाव होने के आसार नहीं है।
क्या होता है वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ)?
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) कैस्पियन या भूमध्य सागर से बनने वाले तूफान होते हैं। ये भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश और ठंड लाने का काम करते हैं। असल में ये हवाएं बर्फीली होती हैं, जो अपने साथ नमी लेकर आती हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भूमध्यसागर से निकलती हैं। इसके बाद ये ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए सीधा भारत पहुंचती हैं। यहां पहुंचते ही यह मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाने लगती हैं।
बस्तर में बारिश, दुर्ग सबसे गर्म
बीते 24 घंटे की बात करें तो बीजापुर, तोकापाल और नानगुर जैसे कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। वहीं दुर्ग सबसे गर्म रहा जहां तापमान 39.5 डिग्री तक पहुंच गया और सबसे ठंडी सुबह जगदलपुर की रही, जहां न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री रहा।
रायपुर तेज हवाएं चलेंगी, बौछारें पड़ेंगी
आज धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। दिन में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन का तापमान करीब 41 डिग्री तक जा सकता है और रात में 26 डिग्री रहेगा। तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम को लेकर अलर्ट रहें। ज्यादा जरूरी न हो तो गरज-चमक के वक्त घर से बाहर न निकलें और किसी पेड़ या बिजली के खंभे के पास खड़े न हों।
मई में अंधड़-बारिश, यह पुराना ट्रेंड
मई में हो रही बारिश कोई नई बात नहीं है। आमतौर पर मई के महीने में एक-दो बार तेज बारिश और अंधड़ की स्थिति बनती ही है। कई बार मई की शुरुआत में कुछ सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में बारिश और तेज अंधड़ के एक-दो स्पैल आते हैं। इससे मई के पूरे महीने में अच्छी बारिश हो जाती है।
वैसे पिछले एक दशक में रायपुर में मई के महीने में सबसे ज्यादा बारिश 2021 में 93.2 मिमी रिकॉर्ड की गई थी। उस दौरान 24 घंटे में 57 मिमी बारिश 10 मई 2021 को दर्ज की गई थी। मई में सिस्टम बनने पर समुद्र से आने वाली हवा तेजी के साथ आगे बढ़ती हैं। इससे अंधड़ की स्थिति बनती है। 25 मई के बाद इस तरह की स्थितियां ज्यादा रहती हैं, उसी से मौसम में बदलाव की शुरुआत होती है।