
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने Iगुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए
भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। इस ऑपरेशन में आर्मी ने L-70 गन, Zu-23mm, शिल्का सिस्टम और अन्य एडवांस एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया है।
पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया। इसे भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
PAK की गोलाबारी में 13 साल के बच्चे की मौत

LoC के पास पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में 13 साल विहान बरगवा की मौत हो गई।
पाकिस्तान के सात शहरों पर एक साथ बोला हमला
पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर व सियालकोट समेत सात शहरों पर एकसाथ हमला किया। थल व वायुसेना के बाद नौसेना भी इसमें जुड़ गई।

आईएनएस विक्रांत
नौसेना ने 1971 के बाद खोला मोर्चा, कराची में दागी मिसाइलें…बंदरगाह तबाह
बीती रात नौसेना ने कराची पर हमला बोला। अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रांत ने कराची पर हमला किया और बंदरगाह तबाह कर दिया। कोलकाता श्रेणी के विध्वंस पोत से भी पाकिस्तान पर मिसाइलें दागी गईं। नौसेना ने 1971 के बाद पहली बार मोर्चा खोला है।
राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे
रक्षा मंत्रालय में आज एक अहम बैठक होने जा रही है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान भी बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक हालिया सुरक्षा हालात को लेकर बुलाई गई है।
पाकिस्तान के ‘नापाक’ हमले, LoC पर सीजफायर उल्लंघन; भारत के पलटवार से पड़ोसी पस्त
- नियंत्रण रेखा पर फिर से गोलीबारी फिर शुरू-पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह कुपवाड़ा और उरी समेत नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी फिर शुरू कर दी। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि, एक दिन पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 नागरिकों की मौत हो गई थी।
- सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट- वहीं संभावित हमले के मद्देनजर श्रीनगर और दूसरे शहरों में ब्लैकआउट जारी है। जम्मू में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। पंजाब में सुबह पांच बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर में ब्लैकआउट लागू किया गया।
- जम्मू में ड्रोन हमले का लेंगे उमर अब्दुल्ला- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कल रात पाकिस्तान की तरफ से जम्मू शहर और संभाग के दूसरे इलाकों में किए गए असफल ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं।
- पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना-जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से ड्रोन और मिसाइलों की तरफ से निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी हमलों को तुरंत बेअसर कर दिया गया। किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
- भारत ने ‘नापाक’ हमलों को किया विफल- भारत ने राजस्थान, गुजरात और पंजाब के सैन्य स्टेशनों और कई शहरों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों के दूसरे दौर को विफल कर दिया, जो कल रात लगभग 8:30 बजे शुरू हुआ था। सभी मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक रोका गया।
- अरब सागर में भारतीय नौसेना का अभियान- वहीं भारतीय नौसेना ने कल रात अरब सागर में पाकिस्तान के कई ठिकानों पर अभियान शुरू किया। यह पाकिस्तान की तरफ से भारत के कुछ हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमलों के प्रयासों के जवाब में किया गया।
- देश भर में 24 हवाई अड्डे बंद- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय विमानन अधिकारियों ने कल 24 हवाई अड्डों को बंद कर दिया। इनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, शिमला, जोधपुर, जम्मू और पठानकोट के हवाई अड्डे शामिल हैं।
- सीमावर्ती इलाकों में स्कूल, कॉलेज बंद- पंजाब ने अपने छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में सभी स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। राजस्थान ने भी कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। आज सुबह, दिल्ली के दो स्कूल – डीपीएस आरके पुरम और डीपीएस मथुरा रोड – ने भी सूचित किया कि वे बंद रहेंगे।
- अमेरिका ने भारत-पाक विवाद से बनाई दूरी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान दोनों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन कहा कि संघर्ष उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहे हैं जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।’
- धर्मशाला में आईपीएल के मैच पर पड़ा असर-आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि एहतियात के तौर पर कल धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को दिल्ली ले जाने के लिए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की है।