
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने PM शहबाज शरीफ को गीदड़ बताया है। नेशनल असेंबली में बोलते हुए शाहिद ने कहा कि शहबाज ने मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।
दूसरी तरफ पाक सरकार ने कराची पोर्ट को उड़ाने से जुड़ी खबरों को झूठा बताया है। कराची पोर्ट के X हैंडल ने इसकी जानकारी देते हुए पोर्ट को सुरक्षित बताया है।
वहीं पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को दावा किया कि अब तक भारत के 35 ड्रोन को मार गिराया गया है। उन्होंने यह भी कि भारत के हमलों में उनके 31 लोग मारे गए हैं जबकि 57 घायल हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को पाक सेना ने 25 ड्रोन को मार गिराने की बात कही थी। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक भारत ने 9 जगहों पर ड्रोन हमले किए थे।
पाक आर्मी का दावा- LOC पर तीन भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया
पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि उसने LOC पर तीन भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के सरकारी मीडिया PTV न्यूज ने दी है।
इमरान खान की रिहाई के लिए कोर्ट में याचिका दायर
भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
इस याचिका को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमी ने दायर किया है। इमरान इस समय रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।
याचिका में भारत से जंग जैसे हालात में अडियाला जेल पर ड्रोन हमले की आशंका को वजह बताया गया है।
जिस हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान पर हमला, उसके बारे में जानिए
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया था कि भारत ने पाकिस्तान में 3 शहरों में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए हैं। भारत ने इन्हें तबाह करने में हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है।
पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल किया है। इसे FD-2000 भी कहा जाता है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे विमान और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है।
पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय दवाओं पर निर्भरता खत्म करने को कहा
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने पाकिस्तानी दवा इंडस्ट्री, स्वास्थ्य संस्थाओं और फार्मा रेगुलेटर्स से भारतीय दवाओं पर निर्भरता खत्म करने का निर्देश दिया है। मंत्री मुस्तफा कमाल ने कहा कि भारत एक गैर-भरोसेमंद दुश्मन बन चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों का जीवन दांव पर लगा हुआ है। भारत के भरोसे रहने का मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम उठाना है। ऐसे में जरूरी है कि भारतीय दवाओं का कम से कम इस्तेमाल किया जाए।
पाकिस्तान में 500 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान, सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप
पाकिस्तान सरकार ने देश विरोधी पोस्ट करने वाले 500 सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है। इन सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी ने कहा कि इन अकाउंट से देश को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। विभाग ने कहा कि इन अकाउंट के पीछे कौन हैं वे इसका पता लगा रहे हैं। गलत सूचनाएं देने और सरकार के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने वाले इन लोगों के संबंध दुश्मनों से जुड़े हो सकते हैं।
पाकिस्तान बोला- कर्ज मांगने वाला ट्वीट फर्जी
पाकिस्तान ने दावा किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसके आर्थिक मामलों के विभाग का अकाउंट हैक हो गया है। इस अकाउंट से शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से लोन की अपील की गई थी। एक्स पर एक पोस्ट में, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के फैक्ट चेकर ने पोस्ट की एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि यह फर्जी था।

पाकिस्तान बोला- भारत झूठ फैलाकर हमारी छवि खराब कर रहा
इस्लामाबाद ने भारत के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमला किया। पाकिस्तान ने कहा कि ये आरोप झूठे, गैर-जिम्मेदाराना और राजनीतिक फायदे के लिए लगाए गए हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत लगातार झूठ फैलाकर पाकिस्तान की छवि खराब करना चाहता है और इलाके में तनाव बढ़ा रहा है।
पाक आर्मी का दावा- PoK में भारतीय क्वाडकॉप्टर गिराया
बयान में कहा गया, ‘भारत बार-बार बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाता है ताकि हमले करने का बहाना बनाया जा सके और पूरे इलाके को अस्थिर किया जा सके।’
पाकिस्तानी आर्मी ने PoK में एक भारतीय क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को गिराने का दावा किया है। पाक आर्मी के मुताबिक क्वाडकॉप्टर LoC क्रॉस करके पाकिस्तानी एयरस्पेस में एंटर कर गया था, जिसे सुबह 4 बजे के करीब नष्ट कर दिया गया।
पाकिस्तान का दावा- हाजी पीर और पांडो सेक्टर में भारतीय चौकियां तबाह की
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने हाजी पीर और पांडो सेक्टर में भारतीय सैनिकों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने यहां पर भारतीय सेना की चौकियों को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा नंगा तुक में भी बटालियन को काफी नुकसान पहुंचाया है।
तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने पहलगाम हमले की जांच की बात दोहराई
तुर्किये के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप एर्दोगन ने एक बार फिर पाकिस्तान के समर्थन में X पर पोस्ट किया है। एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रति संवेदना जताते हुए पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की है।
एर्दोगन ने कहा कि आग में घी डालने वालों के बावजूद तुर्की तनाव कम करने और संवाद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, इससे पहले कि घटनाएं ऐसी स्थिति में पहुंच जाएं जहां से वापसी संभव न हो।