
नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है।
इस बीच, LoC पर पाकिस्तानी फौज 3 दिन से लगातार फायरिंग कर रही है। इसमें 17 नागरिकों की मौत हुई। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सेना प्रमुख चाहें तो वे टेरिटोरियल आर्मी के अफसरों-जवानों को बुला सकते हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी। गृहमंत्री भी BSF, CISF के अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी की जानकारी ली। कृषि मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने ने भी तैयारियों को लेकर मीटिंग की।
भारत ने पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन गिराए, VIDEO जारी किया

भारतीय सेना के शुक्रवार सुबह यह वीडियो जारी किया। इसमें LoC पार करते पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराते दिखाया गया है।
केंद्र ने टेरिटोरियल आर्मी के लिए आदेश जारी किया
रक्षा मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर सेना प्रमुख को प्रादेशिक सेना नियम, 1948 के नियम टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवानों-अफसरों को बुलाने का अधिकार दिया है।
पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी का VIDEO
LoC से सटे पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी लगातार जारी है। जान-माल के नुकसान की लगातार तस्वीरें आ रही हैं। इसी बीच 7 मई का एक CCTV वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक घर में खड़ी गाड़ी के पास पाकिस्तानी गोला आकर गिरता दिख रहा है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में ब्लैकआउट के आदेश
राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को पूरी तरह से ब्लैक आउट करने और खिड़कियों-दरवाजों को ढंकने के लिए कहा गया है।