भारत ने पाकिस्तान के F-16 समेत 3 फाइटर जेट मार गिराए

नई दिल्ली । पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, जिन्हें भारत ने S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान कश्मीर से लेकर राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले इलाकों में गोलीबारी और हमले कर रहा है। भारत ने जम्मू के पास पाकिस्तान के F-16 समेत 3 फाइटर जेट को मार गिराया है।

जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। LoC के पास कुपवाड़ा और बारामूला में पाकिस्तानी की ओर से भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है। सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में 8 मिसाइलें दागीं। इन्हें भी भारतीय एअर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

3 राज्यों के 11 शहरों को निशाना बनाया

जम्मू-कश्मीर: जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया पंजाब: पठानकोट राजस्थान: जैसलमेर, पोकरण

इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग। राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर पंजाब: चड़ीगढ़ जालंधर, अमृतसर और पठानकोट गुजरात: भुज, कच्छ

एक दिन पहले 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी

ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।