छत्तीसगढ़: प्रदेश में आज भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार; प्रदेश में अब तक 41% कम हुई बरसात

रायपुर।राज्य के सभी संभागों में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश हुई है।

दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 4 दिन बाद फिर तेज बारिश हुई। इसके चलते गर्मी से राहत मिली है। रायपुर समेत कई जिलों में कल बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा। प्रदेश में 1 जून से अब तक 41 फीसदी बारिश कम हुई है।

गुरुवार को ऐसा रहा शहरों का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 21.01 डिग्री नारायणपुर में रहा। रायपुर और बिलासपुर अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा था। अंबिकापुर में दिन का तापमान 34.2 , जगदलपुर में 31.4, दुर्ग में 36.5, राजनांदगांव में 37 और पेंड्रा में 32.5 डिग्री रहा।

29 जून तक बाारिश की एक्टिविटी जारी रहेगी

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में 29 जून तक बाारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके बाद बारिश में ब्रेक लगने की संभावना है। प्रदेश में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार भी नहीं हैं। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

30 जून को पेंड्रा और जांजगीर जिले को छोड़कर सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को रायपुर संभाग के बलौदा बाजार और गरियाबंद जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां भी मध्यम से भारी बारिश होगी। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

1 जून से 27 जून तक सभी जिलों में इतनी बारिश 

जिलाइतनी बारिश हुईइतनी बारिश होनी थीबारिश %
बालोद121.6 मिमी143.8 मिमी-15%
बलौदा बाजार122.7 मिमी118.6 मिमी3%
बलरामपुर73.5 मिमी114 मिमी-35%
बस्तर126.1 मिमी200.4 मिमी-37%
बेमेतरा58.8 मिमी144.9 मिमी-60%
बीजापुर165.5 मिमी199 मिमी-16%
बिलासपुर93.7 मिमी131 मिमी-29%
दंतेवाड़ा99.3 मिमी156.8 मिमी-37%
धमतरी93.5 मिमी155.9 मिमी-40%
दुर्ग92 मिमी169 मिमी-46%
गरियाबंद64 मिमी161.6 मिमी-60%
GPM139.7 मिमी158.7 मिमी-12%
जांजगीर83.8 मिमी120.3 मिमी-30%
जशपुर53.5 मिमी203.2 मिमी-74%
कबीरधाम114.4 मिमी121.3 मिमी-8%
कांकेर76.7 मिमी173.1 मिमी-56 %
खैरागढ़-गंडई102.6 मिमी101.4 मिमी1%
कोंडागांव80.6 मिमी168.2 मिमी– 52%
कोरबा76.2 मिमी148.5 मिमी– 49 %
कोरिया58.7 मिमी144.7 मिमी– 59%
महासमुंद102.2 मिमी159 मिमी– 36 %
महेंद्रगढ़-भरतपुर59.3 मिमी144.8 मिमी-59%
मोहला-मानपुर86.1 मिमी150.1 मिमी-43%
मुंगेली113.7 मिमी125.1 मिमी-9%
नारायणपुर130.9 मिमी172.2 मिमी-24
रायगढ़101.5 मिमी159.6 मिमी– 36%
रायपुर119 मिमी136.1 मिमी-13%
राजनांदगांव79.8 मिमी159.6 मिमी– 36%
सक्ती107.2 मिमी147.7 मिमी– 27%
सारंगढ़-बिलाईगढ़76.1 मिमी148.4 मिमी– 49 %
सुकमा147.8 मिमी181 मिमी-18%
सूरजपुर66.4 मिमी152.4 मिमी– 56%
सरगुजा40.1 मिमी177.1 मिमी– 77%