रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर में स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया है. सभी संभागीय संचालक व सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूल का समय बदलने कहा गया है.
एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला, हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय बदला गया है. स्कूल का संचालन अब सुबह 7 बजे 11 बजे तक होगा. दो पाली में संचालित स्कूलों के लिए प्राथमिक स्कूलों का संचालन सात बजे से 11 बजे तक होगा. हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए 11 से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.