पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर दिखा संदिग्ध ड्रोन, हड़कंप; सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

Drone over odisha Jagannath temple in Puri triggers security scare probe starts

पूरी । रविवार की सुबह पुरी में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। ड्रोन को सुबह करीब 4:10 बजे मंदिर के ऊपर देखा गया और यह करीब आधे घंटे तक मंदिर के ऊपर मंडराता रहा। इससे मंदिर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल पैदा हो गए। गौरतलब है कि जगन्नाथ मंदिर और इसके आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार मंगला अलति अनुष्ठान के दौरान ड्रोन श्रीमंदिर के ऊपर से उड़ता हुआ दिखा। ड्रोन श्रीमंदिर के नीलचक्र और धादिनौती के ऊपर दिखाई दिया। 

जगन्नाथ मंदिर के आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा, ‘मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। सुरक्षा भंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘पुरी एसपी ने टीमें गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि संबंधित व्यक्ति की जल्द पहचान कर ली जाएगी और ड्रोन को जब्त कर लिया जाएगा।’ हरिचंदन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार मंदिर परिसर के चारों ओर स्थित वॉच टावर्स पर चौबीस घंटे पुलिस कर्मियों को तैनात करने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि किसी व्लॉगर ने यह ड्रोन उड़ाया हो सकता है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।