छत्तीसगढ़: पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयला लदे खड़े ट्रेलर से टकराया, टैंकर में लगी आग; जिंदा जल गए ड्राइवर और हेल्पर

बलौदाबाजार। जिले में शनिवार देर रात पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयले से लदे खराब खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लगने से शिवरीनारायण निवासी ड्राइवर छेदी पटेल (58) और चांपा के उमरेली निवासी हेल्पर कान्हा वैष्णो (22) जिंदा जल गए। घटना पलारी थाना क्षेत्र के गोंडा पुलिया मोड़ की है।

जानकारी के अनुसार, टैंकर रायपुर के मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर चांपा जा रहा था। टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था। शनिवार रात करीब 9 बजे पलारी पहुंचा, तो गोंडा पुलिया मोड़ पर सड़क किनारे खराब ट्रेलर खड़ा था। जिससे टैंकर टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई।

तेजी से फैली आग, बाहर नहीं निकल सके ड्राइवर-हेल्पर

आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही मिनटों में पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर बाहर नहीं निकल सके। आग के विकराल रूप और संभावित विस्फोट की आशंका के चलते कोई भी टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।

आग बुझाने करनी पड़ी घंटों मशक्कत

दमकल विभाग और पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा। जब आग बुझाई गई, तब टैंकर के अंदर से ड्राइवर और हेल्पर की हड्डियां बरामद हुईं। वहीं, दमकल की 4 गाड़ियों ने 10 टैंकर पानी और 700 लीटर फोम की मदद से आग पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि, ट्रेलर खराब होने के बाद ड्राइवर ने मुख्य सड़क पर कोई संकेत नहीं लगाया था। जिस कारण यह हादसा हुआ है। रात के अंधेरे में टैंकर ड्राइवर समझ नहीं पाया होगा। वहीं, इस हादसे में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।

कोयले से लदा ट्रेलर खराब होने के चलते सड़क किनारे खड़ा था। - Dainik Bhaskar

कोयले से लदा ट्रेलर खराब होने के चलते सड़क किनारे खड़ा था।

खराब ट्रेलर से हुआ हादसा

एसडीओपी निधि नाग का कहना है कि, यह हादसा खराब ट्रेलर की वजह से हुआ। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जगह चिन्हिंत कर सुरक्षा नियमों को सख्त किया जाएगा।

हादसे में ड्राइवर-हेल्पर जिंदा जल गए, उनकी हड्डियां बरामद हुई। - Dainik Bhaskar

हादसे में ड्राइवर-हेल्पर जिंदा जल गए, उनकी हड्डियां बरामद हुई।

ड्राइवर के शरीर के चिथड़े, जो जलने के बाद सीट में चिपक गया। - Dainik Bhaskar

ड्राइवर के शरीर के चिथड़े, जो जलने के बाद सीट से चिपक गया।