छत्तीसगढ़: भाजपा के 15 जिला अध्यक्षों का एलान, कोरबा से मनोज शर्मा को मिला दायित्व

जातिगत समीकरण और कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर चुने गए जिला प्रमुख, लगभग सभी जगह बदले चेहरे|रायपुर,Raipur - Dainik Bhaskar

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 नए जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है । रविवार को रायपुर, रायपुर ग्रामीण, दुर्ग, भिलाई, कोरबा समेत कई जिला अध्यक्ष बदले गए। इसके अलावा शाम तक या सोमवार तक बाकी नाम का भी ऐलान हो सकता है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे।

देखिए नए बीजेपी जिला अध्यक्षों की लिस्ट

जिलाबीजेपी अध्यक्ष
कांकेरमहेश जैन
रायगढ़अरुणधर दीवान
भिलाईपुरुषोत्तम देवांगन
सूरजपुरमुरली सोनी
कोरबामनोज शर्मा
रायपुर ग्रामीणश्याम नारंग
बलरामपुर ओम प्रकाश जायसवाल
बीजापुरघासीराम नाग
मोहला-मानपुरनम्रता सिंह
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही लाल जी यादव
जशपुरभरत सिंह
रायपुर शहररमेश ठाकुर
मुंगेलीदीनानाथ केशरवानी
बालोदचेमन देशमुख
दुर्गसुरेंद्र कौशिक

बदले जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष 

जिला अध्यक्षों का फाइनल एलान 6 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कार्रवाई शुरू होगी। इस वक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए भी वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा तेज है। जिसमें धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विक्रम उसेंडी, नारायण चंदेल सहित अन्य नाम शामिल हैं। इस बार भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष किसी ओबीसी वर्ग के वरिष्ठ नेता को ही बना सकती है।