कोरबा: गुरूनानक जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, करतबबाजों ने किया कई तरह के कारनामों का प्रदर्शन


कोरबा । सिक्ख समुदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती सिख समाज द्वारा प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाई जा रही है। जयन्ती से पूर्व कोरबा में गुरुनानक देव की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया। 

पुरानी बस्ती में स्थित गुरुद्वारे से टीपी नगर गुरूद्वारा तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान करतब बाजों ने कई तरह के कारनामों का प्रदर्शन भी किया। प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पुरानी बस्ती में स्थित गुरुद्वारे से नायकों ने पूरे शहर का भ्रमण किया। पुराने बस स्टैंड पर मैसूर प्रबंधन समिति के करतब बाजों के द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में दिन भर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं।