बिलासपुर। पुलिस ने खूनी खेल केस में 2 और संदेहियों को अरेस्ट किया है. संदेहियों के पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में 50 संदेही पुलिस की रडार में हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर संजू हत्याकांड में अवैध पिस्टल के साथ दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों संदेही रायगढ़ के रहने वाले हैं. संजू त्रिपाठी को मारने के लिए युवकों से जब्त पिस्टल जैसे ही वैपन के इस्तेमाल किए जाने की पुलिस को आशंका है.
पुलिस को शक पकड़े गए युवकों द्वारा ही शूटरों को वैपन उपलब्ध कराया गया था. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पड़ोसी राज्यों से शूटरों को बुलाने की आशंका है.
शूटरों और मुख्य आरोपी कपिल को भगाने में सहयोग करने वाला युवक भी पुलिस हिरासत में हैं. हत्या का मुख्य संदेही कपिल त्रिपाठी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. मामले में अब तक 50 से अधिक संदेहियों से पूछताछ पुलिस कर चुकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक संपत्ति विवाद में संजू त्रिपाठी की हत्या हुई है. दत्तक पुत्री के साथ बाप और मृतक संजू का अवैध संबंध थे. संजू त्रिपाठी परिवार के सभी लोगों से दुर्व्यवहार करता था. इन्ही कारणों से घटना को अंजाम दिया गया.
संजू त्रिपाठी को गोली मारकर हत्या करने की करीब एक माह से तैयारी चल रही थी. बाहर से शूटर बुलाए गए थे. दर्जन भर से अधिक आरोपी षडयंत्र मे शामिल थे. षड्यंत्र में शामिल आरोपियों के भागने के लिए प्रयुक्त एक और वाहन को जब्त किया गया है.