
कोलकाता। कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रहाणे ने 35 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि रिंकू ने 15 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।
लखनऊ की आईपीएल में सबसे कम अंतर से यह तीसरी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ को कम अंतर से जीतें केकेआर के खिलाफ ही मिली है। लखनऊ ने 2023 में केकेआर के खिलाफ एक रन, 2022 में दो रन और अब चार रन के अंतर से जीत हासिल की। आईपीएल में केकेआर की लक्ष्य का पीछा करते हुए चार या इससे कम रन के अंतर से यह सातवीं हार है जिसमें से तीन लखनऊ के खिलाफ मिली है।
केकेआर की कोशिश गई बेकार
केकेआर ने विशाल लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। केकेआर का असफल लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 210 रन और 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 210 रन बनाए थे। लखनऊ के लिए आकाश दीप ने 55 रन देकर दो विकेट लिए जो आवेश खान के बाद सबसे महंगा स्पैल है।
तालिका में शीर्ष चार में पहुंचा लखनऊ
केकेआर के खिलाफ जीत से लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार में पहुंच गई है। लखनऊ के पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक है और वह फिलहाल चौथे स्थान पर है। वहीं, कोलकाता की पांच मैचों में यह तीसरी हार है। केकेआर ने अब तक दो मैच में जीत दर्ज की है और वह चार अंक लेकर छठे स्थान पर है।
रहाणे का अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने क्विंटन डिकॉक का विकेट जल्दी गंवा दिया था जो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुनील नरेन और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी की। हालांकि, दिग्वेश राठी ने नरेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नरेन 13 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। रहाणे और वेंकटेश अय्यर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि केकेआर शायद इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर सकती है, लेकिन शार्दुल ने रहाणे को आउट कर केकेआर को बड़ा झटका दिया।
अंतिम ओवरों में रिंकू ने जमाया रंग
रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और उसने रमनदीप (1), अंगकृष रघुवंशी (5), वेंकटेश अय्यर (45) और आंद्रे रसेल (7) के विकेट गंवाए। केकेआर के लिए इसके बाद लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन रिंकू ने अंतिम ओवरों में धमाल मचाया। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 20 रन ही बना सकी। इस तरह लखनऊ ने यह मुकाबला अपने नाम किया। केकेआर के लिए हर्षित राणा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। लखनऊ की ओर से आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
पूरन-मार्श की विस्फोटक पारी
इससे पहले, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मार्श और पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम ने 47 रन बनाए। पूरन 36 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को मार्श और मार्करम ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इस साझेदारी को हर्षित राणा ने मार्करम को आउट कर तोड़ा। मार्करम अर्धशतक के करीब थे, लेकिन तीन रन से ऐसा करने से चूक गए। इसके बाद मार्श ने अपनी आक्रामक पारी जारी रखी और अर्धशतक जड़ा। मार्श के आउट होने के बाद पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 21 गेंदों पर पचासा लगाया।
पूरन अंत तक टिके रहे, लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके। लखनऊ के लिए अब्दुल समद ने छह रन बनाए, जबकि डेविड मिलर चार रन बनाकर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल को एक विकेट मिला।