IND vs ENG सेमीफाइनल नहीं हुआ, एडिलेड की बारिश में धुला, तो कौन खेलेगा फाइनल?

नईदिल्ली I भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल अब से थोड़ी देर बाद एडिलेड में खेला जाना है. सवाल है कैसा रहेगा आज एडिलेड का मौसम? क्योंकि मौसम मेहरबान होगा, तभी मुकाबला होगा. मतलब दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट भी फिर भरपूर होगा. लेकिन, अगर मौसम बेईमान निकला तो? मौसम ने मैच नहीं होने दिया, आसमान में छाए बादलों ने पानी फेर दिया. उस सूरत में क्या होगा? मनाईए कि ऐसा ना हो. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मौसम का भरोसा भी तो नहीं. लिहाजा आपका ये जानना जरूरी हो जाता है कि उस केस में क्या होगा?

सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा है. अब ICC की प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक, अगर आज मैच शुरू नहीं होता या आधा होता है, तो इसे शुक्रवार को खेला/पूरा किया जाएगा.

मैच पर पानी फिरा तो ऐसा होगा आगे का सिलसिला

अब सवाल है कि अगर शुक्रवार को भी बारिश ने खेल बिगाड़ा, तो क्या होगा? उस सूरत में नियम साफ है- मैच के नतीजे का फैसला करने के लिए कम से कम 10-10 ओवरों का खेल होना जरूरी है. अगर ये भी संभव नहीं होता है, तो सुपर-12 राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी. मतलब बिना एक गेंद खेले भी भारत फाइनल में जा सकता है.

एडिलेड में आज क्या है मौसम का हाल?

अब जरा ये भी जान लीजिए कि एडिलेड में मौसम का हाल कैसा है? ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक खबर अच्छी है. मतलब मैच के दौरान हालात बेहतर रहेंगे. ऐसा भी नहीं कि एडिलेड में बारिश का अनुमान नहीं. लेकिन, वो बेहद हल्की है और सबसे अच्छी बात ये कि जो भी है मैच से पहले है. मतलब खेल पूरा होने की पूरी संभावना है.

अब सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे तो है पर लगता नहीं कि उसकी जरूरत पड़ेगी. भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला पूरा होगा और जो टीम सेमीफाइनल जीतेगी, वो फाइनल खेलने मेलबर्न जाएगी.