सास-दामाद की लव स्टोरी : घरवालों ने नहीं रुकने दिया तो यहां काटी रात, फिर दोनों ने छोड़ दिया गांव

अलीगढ़। होने वाले दामाद राहुल के साथ गई सास सपना को राहुल के परिवार ने स्वीकार नहीं किया। परिवार ने उन्हें घर में नहीं रुकने दिया। रात उन्होंने पड़ोसी के घर में काटी। इसके बाद सुबह वे फिर से गायब हो गए। अब कहां गए, किसी को इसकी खबर नहीं। हां, एक दोस्त ने जरूर उन्हें बाइक से पाली क्षेत्र में छोड़ा। 

Love story of mother-in-law and son-in-law: Spent the night at neighbor's house

इस मामले में परिवार ने मामले में चुप्पी साध ली है। राहुल के पिता कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ के जितेंद्र की पत्नी सपना के अपने दामाद राहुल से प्रेम संबंध हो गए थे। बेटी की शादी से पहले दोनों घर से निकल गए। दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। यहां आकर उसने यही बयान दिया कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे। 

Love story of mother-in-law and son-in-law: Spent the night at neighbor's house

बहरहाल, इस मामले में काउंसिलिंग भी बेनतीजा रही। महिला के बेटे भी कहते रहे घर चलने को मगर वह नहीं मानी। एसपी देहात अमृच जैन के मुताबिक महिला ने अपनी मर्जी से होने वाले दामाद संग जाने की बात कही। चूंकि दोनों बालिग हैं। इसलिए महिला को राहुल संग भेजा गया। इससे पहले दंपती के आरोपों पर परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग भी कराई गई। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे उसकी मर्जी से भेजा गया है। 

Love story of mother-in-law and son-in-law: Spent the night at neighbor's house

दरअसल, मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ का जितेंद्र गांव में अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों संग रहता था। जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय कर दी थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से निकल गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है। 

Love story of mother-in-law and son-in-law: Spent the night at neighbor's house

बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा और जेवर वापस करा दिया जाए। इधर, इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। पुलिस उन्हें तलाश रही थी कि इसी बीच दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। तब से वह जिद पर थी कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे। वहीं बेटे घर चलने के लिए कहते रहे। उसका बेटा रोता रहा, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा।