कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की अपने ही घर में की गई हत्या, आरोपी और वारदात की जांच में जुटी पुलिस

Former karnataka DGP om prakash, 1981 batch officer, found dead in his home, News in Hindi

बंगलूरू। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश, जो 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, की बंगलूरू में उनके घर में हत्या कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना में परिवार के किसी करीबी सदस्य के शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार के रहने वाले थे पूर्व डीजीपी
बता दें कि, 68 वर्षीय ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी थे। उन्हें 1 मार्च 2015 को पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वे पहले कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे और 2015 से 2017 तक राज्य के पुलिस महानिदेशक भी रहे।