
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे हैं। ठाणे में शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। जबकि आठ नए मामले सामने आए। इसके बाद ठाणे में अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। ठाणे में अब कुल 18 सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं। डॉक्टरों ने बताया कि केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य घर पर ही आइसोलेशन में हैं। सभी की हालत स्थिर बताई गई है। वहीं देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा की।
टीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह कलवा स्थित टीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे मधुमेह संबंधी दिक्कत के कारण गुरुवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात को उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 19 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है। साथ ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निकाय ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। कोरोना जांच किट उपलब्ध है। नगर निगम ने यह भी आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है तथा जनता से घबराने की अपील नहीं की।