कोरबा: शौचालय वाहन में लगी आग, दमकल की टीम ने समय पर पहुंचकर पाया आग पर काबू, जांच जारी

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा गांव में एक शौचालय वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वाहन धू-धू कर जल उठा। दमकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह शौचालय वाहन लंबे समय से वहां खड़ा था। इसका उपयोग आम दिनों में और विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान किया जाता था। घटना के समय धीरे-धीरे धुआं निकलना शुरू हुआ और फिर आग की लपटें तेज हो गईं।

आग लगने के कारणों की जांच चल रही है। ग्रामीणों का मानना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। घटनास्थल पर कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं था, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना नकारी जा सकती है।

 - Dainik Bhaskar

घटना का वीडियो वायरल

घटना में शौचालय वाहन का अधिकांश हिस्सा जल गया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।