कोरबा: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त, चालक और मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई

कोरबा। जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन का मामला पकड़ा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में घोसरा-गेज नदी मार्ग पर एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ा गया।

डीएफओ कुमार निशांत के निर्देश पर वन परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे की टीम ने यह कार्रवाई की। शुक्रवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबी के गेज नदी के पास जंगल से ट्रैक्टर- ट्रॉली में लकड़ी लोड की जा रही है।

वन विभाग की टीम ने घात लगाकर कोसाबाड़ी के एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। ट्रैक्टर- ट्रॉली में साल की चिरान और बल्ली लोड थी। चालक के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला।

 - Dainik Bhaskar

पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजकुमार बिंछिया बताया, जो सरपता गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि ट्रैक्टर मालिक भारत सिंह सिदार के कहने पर वह लकड़ी ले जा रहा था।

चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली (नंबर CG 16 CF 1297) को मोरगा आवासीय परिसर में सुरक्षित रखा है। चालक राजकुमार और मालिक भारत सिंह के खिलाफ वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969, काष्ठ चिरान विनियमन अधिनियम 1984 और छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।