बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन के इस ‘विराट’ रिकॉर्ड को तोड़ने उतरेंगे कोहली, जानें

Virat Kohli 58 Runs Away From Breaking Sachin Tendulkar fastest 27000 runs Record in international cricket

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उतरेगी तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी। कोहली पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और इसका मतलब है कि फैंस को अब सिर्फ उन्हें दो प्रारूपों- टेस्ट और वनडे में देखने को मिलेगा। 35 साल के विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर के बीच अक्सर तुलना की जाती रही है। हालांकि कोहली ने हमेशा कहा है कि यह तुलना सही नहीं है और सचिन की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। सचिन ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान वनडे करियर का 50वां शतक लगाने के बाद सचिन के सामने नतमस्तक हुए थे। कोहली के नाम 80 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और वह शतकों के मामले में तेंदुलकर (100) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट के निशाने पर सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने के लिए 58 रनों की जरूरत है। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 623 पारियां (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी, 1 टी20 पारी) में ऐसा किया था। कोहली ने अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 591 पारियों में 26,942 रन बनाए थे। अगर कोहली अपनी अगली आठ पारियों में 58 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन से आगे निकल जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसकी बहुत संभावना भी दिखती है। विराट के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 600 से कम पारियों में 27 हजार रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बनने का मौका है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ीमैचरनउच्चतम स्कोरऔसत10050
सचिन तेंदुलकर66434357248*48.52100164
कुमार संगकारा5942801631946.7763153
रिकी पोंटिंग5602748325745.9571146
विराट कोहली53326942254*53.3580140
महेला जयवर्धने6522595737439.1554136

Virat Kohli 58 Runs Away From Breaking Sachin Tendulkar fastest 27000 runs Record in international cricket

विराट और सचिन – फोटो : PTI 

अब तक तेंदुलकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। इस बीच ऐसी संभावना है कि एफ्रो-एशिया कप को फिर से आयोजित किया जा सकता है। अगर टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच दिलचस्पी देखने को मिलती है और आईसीसी इस पर राजी होता है तो टूर्नामेंट को फिर से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में फैंस मध्यक्रम में बाबर आजम के साथ विराट कोहली को या फिर जसप्रीत बुमराह के साथ शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी करते देख सकेंगे। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एफ्रो-एशिया कप को फिर से कराने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।