IND vs BAN: अश्विन ने चेपॉक में लगातार दूसरा शतक जड़ा, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में चखाया मजा, बने संकटमोचक

IND vs BAN: Ashwin scored second consecutive century in Chepauk, gave Bangladesh trouble in the first test

चेन्नई। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले में वह संकटमोचक साबित हुए हैं। उन्होंने चेपॉक में शतकीय पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। दिलचस्प बात यह है कि चेपॉक में यह अश्विन के बल्ले से निकला लगातार दूसरा शतक है। 

IND vs BAN: Ashwin scored second consecutive century in Chepauk, gave Bangladesh trouble in the first test

अश्विन – फोटो : BCCI 

अश्विन ने जड़ा करियर का छठा टेस्ट शतक
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 101वां मुकाबला खेल रहे हैं। इसमें उन्होंने शानदार शतक जड़ा है। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 108 गेंदों में करियर का छठा शतक जड़ा। इससे पहले चेपॉक में ही उन्होंने करियर का पांचवां टेस्ट शतक जड़ा था। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अश्विन ने 106 रनों की दमदार पारी खेली थी।

IND vs BAN: Ashwin scored second consecutive century in Chepauk, gave Bangladesh trouble in the first test

अश्विन और जडेजा – फोटो : BCCI 

अश्विन के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन आठवें नंबर पर उतरे और शतक जड़ा। इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह नंबर सात या उससे निचले क्रम पर उतरकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने चार शतक लगाए हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव सात शतकों के साथ शीर्ष पर हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के नाम इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में चार शतक दर्ज हैं।

IND vs BAN: Ashwin scored second consecutive century in Chepauk, gave Bangladesh trouble in the first test

रविचंद्रन अश्विन – फोटो : @BCCI 

मैच में अब तक क्या हुआ?
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। 34 के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मोर्चा ऋषभ पंत ने संभाला। उन्होंने जायसवाल के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, 26वें ओवर में हसन महमूद ने उन्हें आउट कर दिया। वहीं, जायसवाल 56 और केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने संभाला।

 भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 339 रन बनाए। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर ली है।