पेंड्रा। GPM जिले में मरवाही के सीमावर्ती गांव से सटे जंगल में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। बताया जा रहा है कि सागौन प्लाट में महिला फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उषाढ़ का है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला अर्धनग्रन हालत में मिली है। ऐसे में हत्या समेत अन्य अनहोनी की भी आशंका जताई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में जिले में 3 सड़ी गली लाशें मिल चुकी हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
सागौन प्लाट में लटकी लाश देखी
ग्रामीणों ने बताया कि वे मवेशियों को जंगल ले गए थे। इस दौरान उन्हें सागौन के प्लाट में एक शव लटका हुआ दिखा। इसके बाद उन्होंने मरवाही पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया
बताया जा रहा है कि मरवाही थाना क्षेत्र में दूसरी घटना है। एक मामला गौरेला थाना क्षेत्र से से सामने आई थी, जहां से पुराना शव बरामद किया था। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है। इसके अलावा पुलिस लापता लोगों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
सबूत जुटाए जा रहे
मरवाही SDOP दीपक मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। हमारी टीम लगी हुई है। जल्द मामले का खुलासा करेंगे।