रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी करेगा। बहुत जल्द बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट का समय जल्द ही बता सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह cgbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने से पहले विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें।
7 लाख स्टूडेंट्स ने दी है बोर्ड परीक्षा
छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल 10वीं में कुल 3 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था तो वहीं 12वीं के एग्जाम में 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कुल मिलाकर 7 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। इन सभी को बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार है।
पिछले साल का रिजल्ट
बात करें पिछले साल की तो 2023 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3,30,681 छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल 10वीं का पासिंग प्रतिशत 75.05 फीसदी था। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,23,625 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 79.96 फीसदी रहा था।
मार्कशीट में मिलेगी यह जानकारी
रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स को जो ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसमें रोल नंबर, छात्र का नाम, माता-पिता/अभिभावक का नाम, स्कूल कोड, केंद्र कोड, विषय का नाम, व्यावहारिक और सिद्धांत पेपर में प्राप्त अंक, कुल योग और डिवीजन जैसे विवरण शामिल होंगे।