NTA ने जारी किया जेईई-मेन का परिणाम, 100 परसेंटाइल पाने वालों में दो लड़कियां भी शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिनके नाम दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं।

100 पर्सेंटाइल पाने वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवार तेलंगाना से
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2024 का मेरिट स्कोर जारी किया है। एनटीए ने बताया कि इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले ज्यादातर 15 उम्मीदवार तेलंगाना से हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं।

साथ ही एनटीए ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया।

13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी जेईई मेन परीक्षा
बता दें कि जेईई मेन की जनवरी सत्र की परीक्षा में 11,79,569 उम्मीदवार और अप्रैल सत्र की परीक्षा में 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। भारत में 391 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। भारत के अलावा, मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी., अबू धाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। इसी जेईई मेन 2024 की मेरिट से अब टॉप ढाई लाख स्कोर वाले छात्र आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे। 

इन लोगों को मिला 100 पर्सेंटाइल 

  • शायना सिन्हा (नई दिल्ली) 
  • सान्वी जैन (कर्नाटक)
  • आरव भट्ट (गुरुग्राम)
  • शिवांश नायर (गुरुग्राम) 
  • आदित्य कुमार (राजस्थान)
  • यशनेल रावत (राजस्थान)
  • ईशान गुप्ता (राजस्थान)
  • अक्षत चप्लोत (राजस्थान)
  • हिमांशु (राजस्थान)
  • रचित अग्रवाल (पंजाब)
  • आदेशवीर सिंह (पंजाब)
  • वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
  • हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश) 
  • माधव बंसल (दिल्ली)
  • तान्य झा (दिल्ली)
  • इस्पित मित्तल (दिल्ली)
  • भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
  • अरश गुप्ता (दिल्ली)



राज्यों के टॉपर

  • उत्तर प्रदेश: हिमांशु यादव
  • उत्तराखंड: शिवम अग्रवाल
  • हरियाणा: आरव भट्ट, शिवांश नायर
  • दिल्ली: शायना सिंहा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता
  • पंजाब: रचित अग्रवाल, आदेशवीर सिंह
  • चंडीगढ़: वेदांत सैनी
  • हिमाचल: अमृत कौशल
  • जम्मु-कश्मीर: सुशांत पाधा
  • लद्दाख: पदमा रिजवान
  • राजस्थान: आदित्य कुमार, हिमांशु,अक्षत चप्लोत, यशनेल रावत,ईशान गुप्ता।
  • मध्य प्रदेश: आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया

    ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
  • जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे:
  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • फिर, होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद, “जेईई मेन रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, आपका एनटीए जेईई परिणाम और स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।