छत्तीसगढ़: कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पांच महीने की बच्ची की मौके पर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Heavy collision between car and truck five month old girl died on the spot in Kabirdham

कवर्धा। आज शनिवार को जिले में एक सड़क हादसे में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कवर्धा-राजनांदगांव रोड स्थित ग्राम भागूटोला में दोपहर 11.30 बजे की है। सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार कार व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हुई है। 

कार के भीतर पीछे सीट पर मां के गोद से 5 माह की बच्ची दक्षिता पिता पेखराज साहू छिटक कर सामने टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई। ये लोग कवर्धा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए आए हुए थे। कवर्धा से वापस अपने घर लोहारा जा रहे थे। 

इसी दौरान ग्राम भागूटोला के पास कार की एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक व कार में बैठे किसी अन्य को चोट नहीं आई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।