रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ने युवक-युवती की जान ले ली. माना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक युवती की डिवाइडर से बाइक के टकरा जाने से मौत हो गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद बाइक 40 मीटर दूर फेंका गई.
हादसा देर रात करीब 12 से 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. PTS माना चौक पर ये दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक डीडी नगर स्थित किसी हॉस्टल में रहता था. हादसे की जानकारी मिलते ही 112 मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस युवक-युवती के बारे में जानकारी निकालने में जुटी है.