छत्तीसगढ़: भाजपा संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक पूरी, जिलाध्यक्षों के लिए 3-3 नामों का पैनल तैयार

भाजपा संगठन चुनाव: दिल्ली भेजने के लिए 3 नामों का पैनल हुआ तैयार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक पूरी हो चुकी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के मौजूदगी में बैठक पूरी हुई. सभी 33 जिलों से आए नामों में से 3 -3 नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में जातिगत समीकरण से महिलाओं की भी हिस्सेदारी रहने वाली है.

समीक्षा बैठक को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी के संगठन चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई थी. बूथ अध्यक्षों के अनुरूप मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया है. मंडल के निर्वाचन के साथ हमने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी समेत संगठन के महत्वपूर्ण चेहरे शामिल थे. 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और यहां कार्यकर्ताओं के अनुरूप संगठन को गढ़ा जाता है. छत्तीसगढ़ के जिलों के निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों के रायशुमारी से निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं के बीच से जिला अध्यक्षों को चुना जाएगा. 

जातिगत समीकरण, कार्यकर्ताओं के आधार पर और पिछले कार्यों के आधार पर नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी.