पंजाब-दिल्ली के मुकाबले में ऋषभ पंत पर रहेंगी निगाहें, 15 माह बाद मैदान पर कर रहे वापसी

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

चंडीगढ़। आईपीएल-17 का यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा है, लेकिन मैदान और इसके बाहर सारी निगाहें ऋषभ पंत पर होंगी। हो भी क्यों नहीं, दिसंबर, 2022 में सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद यह विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली बार किसी पेशेवर मैच में उतरने जा रहा है। दर्द से भरे 15 माह के पुनर्वास के बाद वापसी कर रहे ऋषभ के मुंह से मैच से पहले यही शब्द निकले, घबराहट, उत्साह सभी कुछ है। साथ में खुशी भी है कि वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने में सफल होने जा रहे हैं। पंत कहते हैं कि वह शनिवार को होने वाला मुकाबला खेलने को पूरी तरह तैयार हैं।

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

ऋषभ पंत – फोटो : IPL 

नेट पर बल्लेबाजी में ज्यादा समय बिताया
ऋषभ जानते हैं कि उन्हें पुराने लय में आने के लिए कुछ समय लगेगा, इसी लिए वह पूरे सत्र के बारे में सोचने के बजाय एक बार में एक दिन को अपने सामने रखना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा समय बिताया है। पंत कहते हैं कि जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो यह अलग अहसास होता है। वह ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करना चाहते हैं, जिससे प्रत्येक दिन वह अपने अंदर बेहतर महसूस कर सकें। हालांकि वह ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। पंत बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। कप्तान के तौर पर वह टीम के दृष्टिकोण को सामान्य रखना चाहते हैं। पंत कहते हैं कि हमारी बातचीत काफी सामान्य है। मैदान पर आनंद लो और चीजों को ज्यादा चटिल नहीं होने दो।

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स – फोटो : IPL/BCCI 

पिछले सत्र में दोनों का रहा खराब प्रदर्शन
शनिवार को जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेंगी। बीते सत्र में दिल्ली डेविड वॉर्नर की कप्तानी में नौवें स्थान पर और पंजाब आठवें स्थान पर रहा था। दिल्ली के कोच रिकी पोटिंग पंत के बारे में कहते हैं कि उन्होंने बीते आईपीएल के मुकाबले इस बार लंबी बल्लेबाजी कर तैयारी की है। वह अपने शरीर से फिर थोड़ा विश्वास पाना चाहते हैं। यह मुकाबले मुल्लांपुर में बने नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

ऋषभ पंत – फोटो : BCC 

पंत का विकेटकीपिंग करना स्पष्ट नहीं
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैै कि पंत शनिवार के मुकाबले में विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर वह पंजाब के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो यह जिम्मेदारी शाई होप या फिर दक्षिण अफ्रीकी ट्रिस्टान स्टब्स निभा सकते हैं। दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मजबूत हैं। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेविड वॉर्नर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। उनके अलावा पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, पंत, स्टब्स है, जबकि गेंदबाजी में एनरिक नोत्र्जे के साथ वेटरन इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल शामिल हैं।

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

जॉनी बेयरस्टो – फोटो : IPL/BCCI 

पंजाब की चिंता बेयरस्टो की फॉर्म
दिल्ली की तरह पंजाब का भी कैबिनेट बॉक्स आईपीएल ट्रॉफी से अधूरा है। 2014 में यह टीम फाइनल में जरूर पहुंची, जहां उसे केकेआर के हाथों हार मिली। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन इस बार अपनी उपयोगिता जरूर साबित करना चाहेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा टीम के नए उपकप्तान होंगे। हालांकि जॉनी बेयरस्टो की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म जरूर चिंता का विषय है। हालांकि टीम के पास सिकंदर रजा, सैम कुरेन, लियामा लिविंगस्टोन के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं। रबादा, अर्शदीप, हर्षल पटेल के रूप में उनका गेंदबाजी विभाग भी मारक है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़,  कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। (ये 12 खिलाड़ियों की लिस्ट है। इनमें से एक इंपैक्ट सब हो सकता है)। 

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद (ये 12 खिलाड़ियों की लिस्ट है। इनमें से एक इंपैक्ट सब हो सकता है)।

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – फोटो : IPL/BCCI 

आइए जानते हैं आईपीएल के 17वें सीजन के दूसरे मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

कब है पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला?
पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला 23 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच?
पंजाब और दिल्ली के बीच लीग का दूसरा मैच चंडीगढ़ के महाराज यदविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।  

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी – फोटो : IPL/BCCI 

कब शुरू होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच?
पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर तीन बजे होगा। 

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है।

PBKS vs DC IPL Dream 11 Prediction Playing XI, live streaming where how to watch ipl pbks vs dc live in hindi

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स – फोटो : IPL/BCCI 

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।