आउट होने के बाद कोहली ने खोया आपा, ड्रेसिंग रूम जाते वक्त दर्शकों से उलझे; देखें वीडियो

Angry Virat Kohli confronts booing MCG fans calmed by security officer during fourth test against Australia

मेलबर्न। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर अपना खापा खो बैठे और दर्शकों से उलझ गए। कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी साझेदारी हुई थी, लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज यशस्वी के रन आउट होने के बाद अपना विकेट गंवा बैठा। पवेलियन जाते वक्त दर्शक दीर्घा से कुछ फैंस ने कोहली से कुछ जिसके बाद वह भड़क उठे। 

कोहली और यशस्वी तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इसे तोड़ने में सफल रहा। स्कॉट बोलैंड ने कोहली को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वह 86 गेंद में 36 रन बना सके। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है। 

मैदानकर्मी ने किया बचाव 
कोहली जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे तो उन्हें फैंस ने कुछ कहा जो इस खिलाड़ी को बुरा लग गया। इसके बाद विराट कोहली बाहर वापस आए और लोगों से बहस करने लगे। अगले ही पल वहां मौजूद मैदानकर्मी ने बीच-बचाव किया और वो कोहली को अंदर ले गया। कोहली का दर्शकों के साथ उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कोहली काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। 

कोहली की स्लेजिंग की हुई कोशिश?
बताया जा रहा है कि जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शक दीर्घा से कुछ फैंस उन्हें बू कर रहे थे, जिस पर कोहली प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक सके। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोहली अपने व्यवहार के कारण निशाने पर आए हैं। इससे पहले, इस भारतीय बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से विवाद हुआ था जिसके कारण आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और एक डिमेरिट अंक दिया था।