हरभजन सिंह का आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खेलने पर बड़ा बयान, तुम लोग ऐसे सपने देखना बंद करो… नींद से जगो

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का पाकिस्तानी फैंस को रिप्लाई तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तानी फैंस ने अपने पोस्ट में बाबर आजम और विराट कोहली, मोहम्मद रिजवान और महेन्द्र सिंह धोनी, शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह का फोटो शेयर किया है. इस फोटो कैप्शन में लिखा है- इन खिलाड़ियों का आईपीएल में साथ खेलना कई भारतीयों और पाकिस्तानियों का सपना है.

इस पोस्ट पर हरभजन सिंह ने मजेदार रिप्लाई किया है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है किसी भारतीय का ऐसा सपना नहीं है, तुम लोग ऐसे सपने देखना बंद करो… नींद से जगो. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का रिप्लाई खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. पहले सीजन में शाहीद अफरीदी, शोएब अख्तर, कामरान अकमल और सलमान बट्ट समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे, लेकिन मुंबई हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में बैन कर दिया गया. इसके बाद से आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं खेले हैं.