छत्तीसगढ़: पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, साय सरकार ने महंगाई राहत दरों में की वृद्धि; आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब सातवें वेतनमान के तहत महंगाई राहत 53 प्रतिशत हो गई है, जबकि छठवें वेतनमान के अनुसार यह राहत 246 प्रतिशत होगी। यह नई दरें 1 मार्च 2025 से लागू होंगी। इस संबंध में शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों को वित्त विभाग, मंत्रालय से पत्र जारी किया गया है।

देखें आदेश –