छत्तीसगढ़: आज कोरबा समेत 19 जिलों में यलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश; अगले 5 दिन तेज गर्मी से मिलेगी राहत

रायपुर। प्रदेश में अगले 5 दिन तेज गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली गिरने, गरज-चमक और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, बस्तर के जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इससे साफ है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है।

रायपुर रहा सबसे गर्म 

15 मई को रायपुर में टेम्प्रेचर 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वही रात का तापमान 29.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने आज भी रायपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री और रात का तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई है। रायपुर में आज आंशिक रु से बादल छाए रहने और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।

बिलासपुर में पारा 40 डिग्री के पार 

यहां दिन का पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री रहा वहीं बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में दिन का पारा 40.3°C, रायगढ़ में 40.5 °C गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 39.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।

बस्तर संभाग में 5 दिन अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और टर्फ के कारण बस्तर संभाग के जिलों में अगले 5 दिन आंधी-बारिश जैसे हालात रहेंगे। पिछले 24 घंटे में जगदलपुर में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।गुरुवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। जो सामान्य के करीब 3.4 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा।

दुर्ग में पारा 40 डिग्री के करीब

गुरुवार को दुर्ग में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहा यहां पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया । वही न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग संभाग के जिलों में आज गर्मी मसे राहत मिलगी।

अगले 2 दिन गरज चमक की स्थिति ज्यादा

मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कंटिभोटला ने बताया कि पिछले 2 दिनों से मुख्य रूप से बस्तर संभाग में बिजली गिरने के साथ और गरज चमक की संभावना बढ़ने वाली है। ऐसी स्थिति अगले 4 से 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगी।

वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति थोड़ी कम रहेगी। लेकिन अगले 2 दिन प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने के गतिविधियां बढ़ेंगी।