
बिलासपुर। जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, जिससे नाराज होकर उसकी प्रेमिका थाने पहुंच गई। इस दौरान युवक ने पुलिस वालों से बोला कि मेरी गर्लफ्रेंड से एक बार बात करा दीजिए, नहीं तो मर जाऊंगा।
लेकिन, युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही युवक ने पेड़ में फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, युवक को अपनी गर्लफ्रेंड पर शक करने लगा था, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कुछ महीने पहले हुई थी मुलाकात
दरअसल, देवनगर निवासी संदीप पाड़े (22) मोहल्ले की 21 साल की लड़की से प्रेम करता था। कुछ महीने पहले ही उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और मिलना-जुलना भी शुरू हो गया। इस दौरान संदीप ने अपनी प्रेमिका का अपने मोबाइल पर न्यूड वीडियो बना लिया।
वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया
इसकी जानकारी होने पर युवती ने उसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। लेकिन, युवक ने वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया था। युवती वीडियो डिलीट करने दबाव बनाती रही। फिर भी संदीप नहीं माना।
दूसरे से अफेयर के शक में वायरल किया वीडियो
संदीप की हरकतों से नाराज होकर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद संदीप उससे बात करने की कोशिश करता रहा। इस दौरान उसे शक हुआ कि युवती का किसी दूसरे लड़के से अफेयर हो गया है।
यही वजह है कि युवक उस पर शक करने लगा। वहीं, युवती ने उससे बात बंद दी। आखिरकार, संदीप ने अपनी प्रेमिका को बदनाम करने के लिए गुरुवार की सुबह उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
युवती पहुंची थाने, केस दर्ज कराने पर किया सुसाइड
वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही युवती गुरुवार दोपहर केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गई। जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान पुलिस ने युवक को कॉल कर थाने बलाया।
वहीं, संदीप ने आखिरी बार युवती से बात कराने कहा। लेकिन, युवती ने उससे बात करने से मना कर दी। इस दौरान संदीप ने अपनी जान देने की धमकी भी दी। लेकिन, पुलिसवालों को लगा कि वह युवती को धमकाने के लिए ऐसा कह रहा है। जिसके बाद युवक अपने घर क पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शव को उतारकर अस्पताल ले गए परिजन
इस दौरान युवक के सुसाइड करने की जानकारी परिजनों को हो गई। उन्होंने आनन-फानन में पेड़ से फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, जिसके बाद अस्पताल लेकर गए। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।