उस रात की कहानी: भारत ने पाकिस्तान पर दागीं 15 ब्रह्मोस, डमी विमान के जाल में कैसे फंसा पड़ोसी देश?

नई दिल्ली । पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सबसे शक्तिशाली हथियार ब्रह्मोस मिसाइलें का भी इस्तेमाल किया था। करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागकर भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को नेस्तनाबूद कर दिया। खुलासा यह भी हुआ है कि इससे पहले पाकिस्तान के वायु सेना ठिकानों की टोह लेने के लिए डमी विमान भेजे गए थे। पायलट रहित इन विमानों को पाकिस्तान के रडार पर लड़ाकू विमान जैसा दिखाया गया। जैसे ही पाकिस्तान के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हुए, भारत ने हारोप ड्रोन से उसके रडार और कमांड कंट्रोल सिस्टम को तबाह कर दिया। 

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की थी। इसका भारत की वायु सेना ने करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी साझा करते हुए सूत्रों ने बताया कि नौ और 10 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के 12 में से 11 एयरबेस पर हमले किए और उसके चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।

ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों ने मचाई भारी तबाही
सूत्रों ने बताया कि इन हमलों में भारत ने अपनी सबसे शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया। भारतीय वायुसेना ने करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तानी एयरबेस पर दागीं। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और राफेल लड़ाकू विमानों से छोड़ी गई स्कैल्प मिसाइलों ने पाकिस्तान में खूब तबाही मचाई। इन मिसाइलों ने उसकी विमान संचालन नेटवर्क और अन्य क्षमताओं को ध्वस्त कर दिया। अचानक हुए इन हमलों से पाकिस्तान थर्रा गया। ऐसा पहली बार हुआ कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग किसी सक्रिय संघर्ष में किया। भारत ने अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की ताकत दिखाई। 

डमी एयरक्राफ्ट के जाल में फंसा पाकिस्तान
ब्रह्मोस मिसाइल दागने से पहले वायु सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस की टोह लेने के लिए डमी एयरक्राफ्ट भेजे थे। इनमें कोई पायलट नहीं था। पाकिस्तान के रडार पर यह एयरक्राफ्ट असली लड़ाकू विमानों से नजर आए। इन एयरक्राफ्ट को रोकने के लिए जैसे ही पाकिस्तान का रडार और एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हुआ तो भारतीय वायु सेना ने इस्राइल से मिले हारोप ड्रोन से हमला किया। इससे पाकिस्तान का रडार और कमांड कंट्रोल सिस्टम फेल हो गया।