देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, निर्वाचन आयोग सात जनवरी से करेगा राज्यों का दौरा

As it finalises preparations for Lok Sabha polls Election Commission to visit states from Jan 7

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों की तैयारियों की समीक्षा निर्वाचन आयोग अगले हफ्ते से शुरू करेगा। दौरे के शुरूआत आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के से शुरू होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सात से 10 जनवरी के बीच आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रहेंगे। 

दौरे से पहले उप चुनाव आयुक्त छह जनवरी को दोनों राज्यों में तैयारियों के बारे जानकारी देगी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए उप चुनाव आयुक्तों ने लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है। गौरतलब है कि चुनावों की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के लिए राजनीतिक दलों, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और चुनाव से जुड़े लोगों से मिलने के लिए राज्यों का दौरा करना एक आम प्रक्रिया हैं। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि चुनाव आयोग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेगा या नहीं। 

2019 में लोकसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को तारीखों का एलान हुआ था, वहीं 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में आम चुनाव आयोजित किए गए थे, वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।