रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ और जशपुर जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रायगढ़ से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम साय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
देखिये मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री रायगढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 10.15 बजे रायपुर आएंगे और दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 1.10 बजे रायपुर हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.10 बजे जशपुर पहुंचेंगे और जैन मंदिर के पास दोपहर 2.20 बजे ‘‘सौरभ सागर महाराज द्वार‘‘ का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री साय जशपुर में अपरान्ह 3.10 बजे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपरान्ह 3.20 बजे रणजीता स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे से 4.30 बजे तक ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह‘‘ में शामिल होंगे. इसके बाद साय शाम 4.40 बजे बालाजी मंदिर, 5 बजे कल्याण आश्रम और शाम 5.50 बजे ग्राम सोगड़ा जाएंगे. सीएम साय शाम 6.40 बजे जशपुर के पतराटोली पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय शाम 6.40 से रात 8.30 बजे तक पतराटोली-चरईटांड-महुआटोली-सलिहाटोली तक रोड शो तथा कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया और बंदरचुंवा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री साय ग्राम बगिया स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.