पाकिस्तानी गोलीबारी में हिमाचल का जवान शहीद, जम्मू शहर पर हवाई हमले जारी; एक प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत

नई दिल्ली । पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी में एक सूबेदार मेजर शहीद हो गए। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के शाहपुर निवासी पवन कुमार शुक्रवार रात घायल हुए थे। शहीद हुए। इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया।

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात पर हमला किया। राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई। जम्मू शहर में भी हवाई हमला जारी है। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

जम्मू-कश्मीर में 14 मई  तक हज की फ्लाइट्स कैंसिल

जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने मौजूदा हालात को देखते हुए 14 मई तक हज फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। कमेटी ने कहा कि श्रद्धालु धैर्य रखें और अगले निर्देश का इंतजार करें। नया फ्लाइट शेएड्यूल जारी होने पर जानकारी दी जाएगी।

श्रीनगर में स्निफर डॉग्स के साथ निगरानी कर रही पैरामिलिट्री

 - Dainik Bhaskar
 - Dainik Bhaskar

श्रीनगर में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाजारों और संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल लगातार गश्त कर रहे हैं। कई टुकड़ियां स्निफर डॉग स्क्वॉड के साथ जांच कर रही हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से बात की

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए बातचीत का रास्ता निकाला जाए।

भारत का व्यवहार संयमित और जिम्मेदारी भरा- एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में भारत का व्यवहार संयमित और जिम्मेदारी भरा है। दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और बातचीत शुरू करने की जरूरत है। रुबियो ने बातचीत में अमेरिका की मदद की पेशकश भी की।