जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी फायरिंग, 5 की मौत, सुबह राजस्थान-पंजाब समेत 5 राज्यों पर हमला; कल दागे थे 26 शहरों पर 550 ड्रोन

नई दिल्ली । पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। राजौरी, पुंछ और जम्मू में भी भारी गोलाबारी की गई। राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई।

पाकिस्तान बॉर्डर से लगे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में रेड अलर्ट है। चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय आज सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इससे पहले शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे। इस हमले को आर्मी ने नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान का दावा है कि उसने आदमपुर, उधमपुर, पठानकोट, सूरतगढ़ और सिरसा एयरफील्ड पर भी अटैक किया। इसके अलावा राजौरी में मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर, पंजाब के ब्यास में ब्रह्मोस स्टोरेज फैसिलिटी को भी निशाना बनाया। हालांकि भारत ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया। ड्रोन यहीं से दागे जा रहे थे। न्यूज एजेंसी ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

आज ड्रोन और मिसाइल हमले के VIDEO

जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन्स ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया है। - Dainik Bhaskar

जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन्स ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तेज धमाके के बाद धुआं उठता नजर आया। - Dainik Bhaskar

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तेज धमाके के बाद धुआं उठता नजर आया।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाया। - Dainik Bhaskar

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाया।