48 बरस के जैक कैलिस ने तेज गेंदबाज को जड़ा ऐसा छक्का कि फैंस रह गए हैरान, वीडियो वायरल

नईदिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का है. इस वीडियो में पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, 48 बरस के जैक कैलिस ने तेज गेंदबाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर ऐसा छक्का लगाया कि फैंस हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जैक कैलिस का छक्का…

कल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स और अर्बनाइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी. जैक कैलिस गुजरात जायंट्स के कप्तान थे. इस मैच में ओपनिंग करने उतरे जैक कैलिस ने शानदार छक्का लगा फैंस को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार जैक कैलिस के छक्के पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गुजरात जायंट्स ने अर्बनाइजर्स हैदराबाद को हराया

वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने अर्बनाइजर्स हैदराबाद को 1 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 193 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में अर्बनाइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 192 रन बना सकी. इस तरह गुजरात जायंट्स ने मुकाबला 1 रन से अपने नाम कर लिया. अर्बनाइजर्स हैदराबाद के लिए ड्वेन स्मिथ ने तूफानी पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. अर्बनाइजर्स हैदराबाद के सुरेश रैना महज 13 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, पीटर ट्रेगो ने 25 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 59 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा नहीं सके.