भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए, यहीं से भेजे जा रहे थे ड्रोन, PAK के 4 एयरबेस पर भी हमला

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने शनिवार सुबह एक नई करवट ली, जब दावा किया गया कि भारत ने पाकिस्तान के चार बड़े एयरबेस को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया है। यह दावा ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में सैन्य और कूटनीतिक तनाव तेज हुआ है।

पाकिस्तान ने सुबह तड़के अपने एयरस्पेस को बंद करने का एलान किया, जिससे देश के भीतर और सीमावर्ती इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूसरी ओर, भारत ने भी सतर्कता बढ़ा दी है और 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों पर रोक को आगे बढ़ा दिया है। डिफेंस सोर्स के अनुसार भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया है। यहीं से ड्रोन दागे जा रहे थे।

‘पाक एयरफोर्स के सभी संसाधन सुरक्षित’

इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस, चकवाल का मुरिद बेस और झंग जिले का रफीकी एयरबेस टारगेट किए गए। हालांकि उन्होंने कहा कि वायुसेना की सभी सुविधाएं सुरक्षित हैं।

भारत ने बढ़ाई सतर्कता, 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें चार दिन और बंद

भारत ने भी सुरक्षा के मद्देनजर 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों की रोक को 15 मई तक बढ़ा दिया है। यह फैसला पाकिस्तान के दावे और लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया गया है।

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई का भी दावा

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि भारत की “आक्रामकता” का जवाब देने के लिए पाक सेना ने जवाबी हमला किया है। पीटीवी न्यूज ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर नया ड्रोन अटैक किया है।

भारत के 26 ठिकानों को बनाया गया निशाना, सभी हमले नाकाम

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत के 26 अलग-अलग इलाकों में ड्रोन से हमले किए गए। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इन सभी हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया गया और किसी महत्वपूर्ण ठिकाने को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जम्मू एयरपोर्ट को बनाया गया था टारगेट

गुरुवार शाम को भी पाकिस्तान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई थीं, जिनमें से आठ को भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने इंटरसेप्ट कर लिया था। इन मिसाइलों का निशाना जम्मू सीमा और एयरपोर्ट था।

पाकिस्तान का दावा, मिसाइल और ड्रोन से हुए हमले

शनिवार सुबह पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके चार प्रमुख एयरबेस पर भारत की ओर से मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया। पाक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी उड़ानों पर रोक लगाते हुए सुबह 3:15 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक एयरस्पेस बंद कर दिया है।