क्या फिर से एक हो गए मोहम्मद शमी और हसीन जहां? वीडियो शेयर कर बोलीं- मैं अपने पति की शहजादी हूं…

नईदिल्ली : जिस दिन से वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का बोलबाला हुआ, उनकी पत्नी हसीन जहां भी सुर्खियों में आ गईं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और शमी के सुर्खियों में आने के बाद उनकी भी जबरदस्त चर्चा होने लगी। इस बीच हसीन जहां के कई वीडियोज वायरल भी हुए, जिनमें वे अपने पति को लेकर इशारों ही इशारों में बातें करती दिखीं।

शमी की बीवी ने खुद को कहा शहजादी
इन इशारों से फैंस समझ गए कि ये किसी और की नहीं बल्कि शमी की तरफ किए जा रहे हैं। सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि शमी की पर्सनल लाइफ में बीते लंबे समय से कितनी उथल पुथल चल रही है। शमी ने खुद इस बारे में मीडिया के सामने बात की थी। इस बीच शमी के फैंस हसीन जहां पर भी कई तरह के इल्जाम लगाते आए हैं। अब हाल ही में हसीन जहां का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खुद को पति की शहजादी बता रही हैं।

तलाक की खबरों के बीच सामने आया वीडियो
तलाक की खबरों के बीच हसीन जहां का नया वीडियो आया है, जिसमें वे एक गाने पर लिप सिंक करती दिखीं। हसीन जहां जिस गाने पर लिप सिंक कर रही थीं उसके बोल हैं- मैं अपने पति की शहजादी हूं। इसके साथ ही उनका कैप्शन भी काफी हैरत भरा था, जिसपर लिखा था कि नफरत से ही सही पर राज करती हूं…

लाखों लोगों ने देखा पोस्ट
हसीन जहां का वीडियो पोस्ट करते ही वायरल होने लगा। क्लिप को 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा। हर कोई इस पोस्ट के सामने आने के बाद से कयास लगा रहा है कि शमी और उनकी पत्नी के बीच सब ठीक हो रहा है। कई लोगों ने तो ये तक कहा कि ये शमी नहीं बल्कि उनके फेम और उनके पैसों से प्यार करती हैं। सोशल मीडिया पर शमी के फैंस ने हसीन जहां को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लोग बोले- दिल पर नहीं पैसों पर…
एक यूजर ने कहा कि तुम वह शहजादी हो जो अपने पति के दिल में नहीं अपने पति के पैसों पर राज करती हो। एक और ने कहा कि शमी भाई तो अब पूछेंगे भी नहीं तुमको। एक और यूजर ने कहा कि शमी और आपके बीच क्या विवाद है किस बात को लेकर झगड़ा है अगर सच्चाई हमें नहीं पता है हमे बेमतलब का फालतू कमेंट नहीं करना चाहिए किसी के भी पर्सनल लाइफ में आप दोनों अलग-अलग हो तो अपनी-अपनी जिंदगी इंजॉय करो बस मैं तो यही जानता हूं।

कितने भी डोरे डाल लो मगर…
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आप चाहे कितने भी डोरे क्यों ना डालें, शमी भाई अब फंसने वाले बिल्कुल भी नहीं हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी हसीन जहां ने अपने क्लिप्स में शमी की ओर इशारे किए हैं। इससे पहले भी वर्ल्ड कप मैच के दौरान उनके वीडियोज वायरल हो चुके हैं।