ऑस्ट्रेलिया की जीत पर बाबर आजम ने दी प्रतिक्रिया, भारतीय फैंस को चिढ़ाया! वसीम-शोएब ने क्या कहा?

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कंगारुओं ने छह विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही भारत के लगातार 10 जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी फाइनल मैच के बाद पोस्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर लिखा- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बधाई! क्या कमांडिंग परफॉर्मेंस किया फाइनल में।

वहीं पाकिस्तान की ओर से और भी कई क्रिकेटर्स ने रिएक्ट किया है। स्विंग के किंग वसीम अकरम ने लिखा- विश्व चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई। ऑसी ऑसी ऑसी ओए ओए ओए। साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने शनायरा को टैग किया है। दरअसल शनायरा वसीम अकरम की पत्नी हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं।

वहीं, शोएब अख्तर ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप छठी बार जीत लिया है। 1987 से जीतते आ रहे हैं। ये टीम कुछ न कुछ तो करती है तभी इतने विश्व कप जीतती है। हिंदुस्तान फाइनल तक बाइलक नहीं पहुंचा, अच्छा खेलकर पहुंचा था। टीम इंडिया लड़कर पहुंची, लगातार 10 मैच जीतकर पहुंची थी। विकेट को देखकर मुझे अफसोस हुआ। मुझे ऐसा लगा कि फाइनल के लिए और बेहतर विकेट हो सकती थी।

विकेट थोड़ा तेज होता या बाउंस होता, अगर आप लाल वाली मिट्टी पर मैच करा देते तो टॉस पर इतना निर्भर नहीं होना पड़ता। टॉस जैसे ही आप हारे तो आपने सोचा कि हम स्पिनर को लगाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को फंसा लेंगे, जो कि नहीं हो सका। मुझे टीम इंडिया की अप्रोच अच्छी नहीं लगी। भारत वर्ल्ड कप हार चुका है। अगर कोई था जो उन्हें रोक सकता था, तो वह ऑस्ट्रेलिया ही थी, जिन्होंने रोक दिया है।

वकार यूनिस ने भी ऑस्ट्रेलिया की जीत पर जश्न मनाया है। उन्होंने लिखा- आपको पहले भी कहा था। पैट कमिंस और उनकी टीम के साथियों को बधाई। ऑसी ऑसी ऑसी ओए ओए ओए। कामरान अकमल ने लिखा- ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई इतनी दृढ़ता से विश्व कप जीतने पर। यह विश्व कप आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है और अंत में आप लोग चैंपियन हैं। हार्ड लक टीम इंडिया। आप लोगों ने इस विश्व कप के दौरान उत्कृष्ट क्रिकेट खेला।

वहीं, मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट कर लिखा- पूरे विश्व कप में भारत ने जिस तरह से क्रिकेट खेला वह अद्भुत था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बेहतरीन क्रिकेट खेली। ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व चैंपियन बनने पर बधाई। पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने लिखा- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई विश्व कप खिताब जीतने पर। निश्चित रूप से फाइनल के दिन बेहतर टीम बनकर निकली। भारत की किस्मत खराब थी, लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने लिखा- – टीम ऑस्ट्रेलिया जीत की हकदार है। टीम इंडिया ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि टीम ऑस्ट्रेलिया दबाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है और उन्होंने फाइनल में एक बार फिर यह साबित कर दिया।