
कोरबा। जिले के चारापारा कोहड़िया बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में विषैला नाग घुसने से हड़कंप मच गया। पहले घर में 6 फीट लंबा विषैला सांप मिला। स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र शंकर राव को सूचना दी।

शंकर राव ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। शंकर राव ने बताया कि यह अत्यंत विषैला सांप था। इसके काटने से जान का खतरा हो सकता था।

सर्प मित्र ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
सांप की आवाज सुनकर भागे लोग
दूसरे घर में भी एक विषैला नाग कुंडली मारकर बैठा मिला। अंधेरे में घर वालों को इसका पता नहीं चला। जब वे कमरे में घुसे तो सांप की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। जहां सांप था, वहां काफी संख्या में उसके अंडे भी मिले।

सांप का रेस्क्यू करते शंकर राव।
सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सर्प मित्र ने दोनों सांपों को अंडों समेत सुरक्षित निकाला और जंगल में छोड़ दिया। शंकर राव के अनुसार मौसम बदलने के साथ सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हैं।