
नई दिल्ली । बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुल रहे हैं, गतिविधियां सामान्य हो रही हैं।
इस बीच, इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है । हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।
एक और हाईलेवल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद थे।
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस सेंटर का इनॉगरेशन किया। रक्षामंत्री ने कहा कि पहलगाम अटैक के बाद दुनिया ने भारत की ताकत देखी। सरहद पार भी आतंकियों की जमीन सुरक्षित नहीं।
पाकिस्तान और भारत के बीच शनिवार को शाम 5 बजे सीजफायर हुआ था। 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए। भारत ने इसका जवाब दिया। कुछ देर बाद विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमने सेना को सख्त और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पहलगाम हमले के दिन 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल हैं।
श्रीनगर की बाजारों में भीड़ दिखी, निगरानी सख्त

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज हालात सामान्य हैं। एक साप्ताहिक बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। हालांकि, मौजूदा हालात के चलते श्रीनगर समेत पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। अर्धसैनिक बल सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर की घोषणा के 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया था।
जम्मू में गोलाबारी में मारे गए अफसर का अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (JKAS) के अधिकारी राज कुमार थापा का आज जम्मू में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वे 10 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए थे।
J&K पुलिस बोली- बॉर्डर के गांवों में ना लौटें ग्रामीण
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि बॉर्डर वाले गांव के लोग अभी अपने घर न लौटें। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर हुई गोलीबारी के चलते यह एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने लोगों से ऑफिशियल मंजूरी का इंतजार करने को कहा है।
अमृतसर के बाजारों में रविवार को चहल-पहल दिखी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद आज हालात सामान्य हैं। लोगों ने सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं। होटलों और ढाबों पर भीड़ नजर आ रही है। शहर में तनाव से पहले की चहल-पहल लौटने लगी है।
राहुल-खड़गे की PM को चिट्ठी, संसद का स्पेशल सेशन बुलाने को कहा


लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा के लिए संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की है।
सचिन पायलट बोले- हैरानी है, ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने फिर से दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। पिछले 24 घंटों में घटनाएं तेजी से बदली है। हम इस बात से हैरान थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा की। ऐसा पहली बार हुआ है। कांग्रेस लंबे समय से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। हमें 1994 के प्रस्ताव को दोहराना चाहिए जब सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि PoK भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे वापस लेंगे।’