IND vs WI: यशस्वी से लेकर रिंकू सिंह तक, पूर्व ओपनर ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए इन खिलाड़ियों के लिए की वकालत

Wasim Jaffer wants to see Yashasvi Jaiswal Rinku Singh Jitesh Sharma and Sanju Samson on West Indies tour

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। दौरे के लिए कई पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों का नाम ले रहे हैं। इस सूची में भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का नाम भी जुड़ गया। उन्होंने उन युवाओं के नाम बताए हैं जिन्हें वेस्टइंडीज भेजना चाहिए।

जाफर को लगता है कि यशस्वी जायसवाल एक ऐसा नाम है जिसे टेस्ट टीम और टी20 टीम दोनों में वेस्टइंडीज दौरे के लिए गंभीरता से देखने की जरूरत है। जाफर ने वनडे और टी20 टीमों के लिए कुछ अन्य नाम भी चुने। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ”भारत को निडर क्रिकेट खेलना होगा। विशेष रूप से सफेद गेंद के क्रिकेट में। आपको उन लोगों को मौका देना होगा जो निडर हैं क्योंकि खेल अब बदल रहा है और अगर भारत को ट्रॉफी जीतनी है, तो उन्हें उस दृष्टिकोण को अपनाना होगा।” 

जाफर ने यशस्वी जायसवाल के नाम पर दिया ज्यादा जोर 
जब वनडे और टी20 की बात आती है तो जाफर को लगता है कि जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और यहां तक कि जितेश शर्मा को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए। जाफर ने कहा, ”सफेद गेंद से क्रिकेट, विशेष रूप से टी20 के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए। रिंकू सिंह शानदार रहे हैं।” 

जाफर ने जितेश शर्मा का नाम भी लिया 
जाफर ने आगे कहा, ”ऋषभ पंत वर्तमान में नहीं हैं। इसलिए जितेश शर्मा उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। कोई ऐसा जो नंबर पांच या नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकता है। संजू सैमसन शायद 50 ओवरों में आ सकते हैं। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को इन नामों को आजमाना चाहिए।” रिंकू और जितेश जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 सीजन में अपनी फिनिशिंग क्षमता से बहुतों को प्रभावित किया। वहीं, सैमसन पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।