मोहाली। आईपीएल में विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तानी करने का मौका मिला है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन के 27वें मैच में कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान बनकर मैदान पर उतरे। टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस फील्डिंग के लिए फिट नहीं हैं। वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आएंगे। डुप्लेसिस बल्लेबाजी करने के बाद मैदान पर नहीं आएंगे। उनकी जगह विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरेंगे।
कोहली ने 18 महीने बाद आईपीएल में कप्तानी की है। पिछली बार वह 11 अक्तूबर 2021 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कप्तान के रूप में उतरे थे। आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की टीम हार गई थी। उसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इस बारे में उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि इस सीजन के बाद वह कप्तानी नहीं करना चाहते हैं।
कप्तान के रूप में विराट का रिकॉर्ड
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने 2011 से 2021 तक 140 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी। इस दौरान 64 मैच में टीम को जीत और 69 मुकाबलों में हार मिली थी। तीन मैच टाई हुए थे। चार मुकाबलों में नतीजा नहीं आया था।
जनवरी 2022 में छोड़ी थी टीम इंडिया की कमान
कोहली जनवरी 2022 के बाद पहली बार किसी मैच में कप्तानी कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। उन्होंने 2021 के अंत में टी20 की कप्तानी छोड़ी थी। वहीं, दिसंबर 2021 में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया था।
सैम करन और विराट कोहली – फोटो : IPL/BCCI
पंजाब के भी कप्तान मैच में नहीं
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन इस मैच के लिए भी फिट नहीं हैं। उनकी जगह सैम करन कप्तानी कर रहे हैं। पंजाब की टीम में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई। वह पहली बार इस सीजन में खेल रहे हैं।