जम्मू। कश्मीर घाटी में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने आरएसएस नेताओं को धमकी दी है। आतंकी गुट ने तीस नेताओं की एक सूची जारी की है। इसमें नेताओं के नाम, पद और जगह बताई गई है।
बता दें हाल ही में केंद्र सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को चार अन्य संगठनों के साथ आतंकी सूची में शामिल किया है। यह गुट वर्ष 2019 में अस्तित्व में आया। टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी है, जो कि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बल के जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की योजना में शामिल रहा है।
इसमें शामिल लोग आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने के साथ सक्रिय आतंकियों को हथियार, परिवहन, आतंकवादियों की भर्ती और हथियारों के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं।