गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य, ऋतुराज ने 92 रन बनाए, आखिरी ओवर में धोनी का धमाका 

GT vs CSK 2023 IPL Live Score: Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Today IPL Match Scorecard News Updates

बेहतरीन साझेदारी के दौरान अली और गायकवाड़ 

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 179 रन का टारगेट रखा है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। CSK के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। GT के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

पावर प्ले में तेज शुरुआत, 2 विकेट भी गंवाए
​​​​​​
​ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉन्वे तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए। उनके बाद उतरे मोईन अली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 बॉल में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। पावर प्ले के आखिरी ही ओवर में मोईन राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावरप्ले खत्म किया।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट…

  • पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर राशिद खान ने मोइन अली को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया। 
  • तीसरा: 8वें ओवर की चौथी बाॅल पर राशिद खान ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : अंबाती रायडु को 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर लिटिल ने बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने ऋतुराज गायकवाड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा को अल्जारी जोसेफ ने विजय शंकर के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया।

फोटोज में देखिए चेन्नई-गुजरात मैच का रोमांच

मोइन अली का विकेट सेलिब्रेट करते राशिद खान और विकेटकीपर रिद्दिमान साहा।

मोइन अली का विकेट सेलिब्रेट करते राशिद खान और विकेटकीपर रिद्दिमान साहा।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेवेन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेवेन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।

जोशुआ लिटिल IPL खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने।

जोशुआ लिटिल IPL खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने।

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पंड्या-धोनी के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी व सचिव जय शाह।

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पंड्या-धोनी के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी व सचिव जय शाह।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्का उछाला और टॉस भी जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्का उछाला और टॉस भी जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।