छत्तीसगढ़ः आज 12 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, कोरबा समेत 6 जिलों में मिले मरीज; एक्टिव केस हुए 62

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.41 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में आज 849 सैंपलों की जांच की गई. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. 6 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए और शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं.

प्रदेश में आज 31 मार्च को बिलासपुर में 04, दुर्ग में 03, बेमेतरा 02, कोरबा, जशपुर एवं कोरिया में 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ में 16 जिलों बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.