रायपुर: सराफा कारोबारी की पत्नी की मिली लाश, घर में फंदे से लटका था शव; मायके वालों को तंत्र-मंत्र के बाद हत्या का शक

रायपुर । राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी की पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सोना सोनी (42 साल) सदर बाजार में अपने ससुर, पति और दो बच्चों के साथ घर पर रहती थी। उनके पति प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती में ज्वेलरी शॉप है। रविवार सुबह घर के तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में उनका शव मिला।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 5 दिन पहले सोना के छोटे बेटे उदय (12 साल) की भी मौत हो गई थी। मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने बेटे के पास आने की बात कही। वहीं, मायके वालों ने तंत्र-मंत्र के बाद सोना की हत्या की बात कही है।

परिजन बोले-इतनी ऊंचाई में चढ़ना मुश्किल

सोना के गले में दुपट्टे का फंदा बंधा हुआ था। सोना के भाई डॉक्टर गौरव का कहना है कि फंदा ऊपर जिस लकड़ी पर बंधा हुआ था। वह काफी ऊंचाई पर है वहां तक बिना सीढ़ी या टेबल के चढ़ना संभव नहीं है।

इसके अलावा आसपास के हर सामान में धूल की मोटी परत जमी हुई है। ऊपर चढ़ने के लिए कोई भी सामान के हटाने के मार्क नहीं है। घटना के वक्त घर में महिला के पति, ससुर और एक बेटा था।

महिला का मायके तखतपुर में है, रायपुर के सदर बाजार ससुराल था। - Dainik Bhaskar

महिला का मायके तखतपुर में है, रायपुर के सदर बाजार ससुराल था।

5 दिन पहले एक बच्चे की हो चुकी है मौत 

महिला के दो बेटे 12 साल और 14 साल के हैं। महिला के अन्य भाई पारस सोनी का कहना है कि 5 दिन पहले उनके एक भांजे यानी महिला के बेटे उदय सोनी की मौत हुई थी। रात में पेट खराब होने के बाद सुबह बच्चे की घर पर लाश मिली थी।

मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई गई, लेकिन बच्चे का चेहरा पूरी तरह नीला पड़ चुका था। परिवार को उसकी मौत पर भी शक है। हालांकि इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी फिलहाल नहीं आई है।

भाई पारस सोनी का कहना है कि 5 दिन पहले उनके एक भांजे उदय सोनी की मौत हुई थी। - Dainik Bhaskar

भाई पारस सोनी का कहना है कि 5 दिन पहले उनके एक भांजे उदय सोनी की मौत हुई थी।

महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। - Dainik Bhaskar

महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

तंत्र-मंत्र से लेकर जहर देने का शक 

इस मामले में महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों का किसी तांत्रिक से परिचय था। उसका अक्सर घर पर आना-जाना रहता था। परिजनों के मुताबिक, महिला की मौत के 2 दिन पहले उसे 50 हजार रुपए भी दिए गए। उन्हें शक है कि बच्चें की मौत और महिला की मौत के पीछे जहर देना या तंत्र-मंत्र भी हो सकता है।

पति प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती में ज्वेलरी शॉप है। - Dainik Bhaskar

पति प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती में ज्वेलरी शॉप है।

सुसाइड नोट में बच्चें का किया जिक्र

पुलिस को महिला के पास से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें महिला ने अपने छोटे बेटे की मौत का जिक्र किया है। इसके साथ ही लिखा है कि वह भी उसके पास आ रही है। बता दे कि महिला की शादी साल 2007 में हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति शराब पीकर अक्सर विवाद भी करता था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि

इस मामले में जांचकर्ता ASI पांडेय का कहना है कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।